सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली का खेल अब शुरू
हो गया है। हाइवे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हरेक मार्ग में जबरन
चंदा वसूली से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। आये दिन चंदा के नाम पर
मारपीट की नौबत आ रही है। बावजूद इसके प्रशासन की नजर इस
ओर नहीं है।
पूरे जिले में इन दिनों सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली का खेल
पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। ज्यों-ज्यों पूजा का दिन नजदीक
आ रहा है चंदा वसूलने वालों की मनमर्जी बढ़ती जा रही है। नगर के
अरार मोड़ पर शुक्रवार को चंदा वसूली करने वाले लोग ट्रक
चालकों को डरा-धमका कर रुपया वसूल रहे थे। कटेया-भोरे मार्ग
पर तो युवकों का झुंड कई स्थानों पर वाहनों को जबरन रोक कर
चंदा वसूल रहा है। जमुनहां-सेमरा मार्ग पर भी यही स्थिति है। इस
पथ पर कई स्थानों पर तीस से चालीस लड़कों की फौज वाहन
चालकों से पैसा वसूल रहे हैं। जनता बाजार-श्रीपुर-बथुआ पथ तथा
बरौली थाना क्षेत्र के भी कई इलाकों में सड़कों पर ऐसा ही
नजारा देखने को मिल रहा है। एनएच 28 पर बथना कुट्टी के समीप
जिले में ट्रकों के प्रवेश करते ही युवक उन्हें रोक कर सरस्वती पूजा के
नाम पर मनमाना चंदा ले रहे हैं। जिससे हाइवे से गुजरने वाले ट्रक
चालकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। इसके बाद भी प्रशासन
जबरन वाहन रोक कर चंदा वसूलने वालों के प्रति उदासीन बना हुआ
है।