सड़क पर डांस कर रही चार नर्तकी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप शुक्रवार
की शाम एक बारात में सड़क पर अश्लील गीत पर नाच रही चार
नर्तकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर इंस्पेक्टर विमल
कुमार ने बताया कि बंजारी मोड़ के समीप सड़क पर अश्लील
गीतों पर चार नर्तकी डांस कर रही थी। जिससे सड़क पर जाम लग
गया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार
नर्तकी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि
सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गीत पर डांस करना प्रतिबंधित
है। इसके बावजूद सड़क पर ये नर्तकी डांस कर रही थी।

Ads:






Ads Enquiry