बाइक पलटने से दो लोग घायल

महम्मदपुर-राजापट्टी पथ पर उसरी गांव के समीप गुरुवार को एक बाइक पलट जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा गांव निवासी धर्मनाथ प्रसाद तथा सुजीत कुमार जिले में स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आए हुए थे। गुरुवार को ये लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उसरी गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Ads:






Ads Enquiry