गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से समाज का विकास होगा। इस पिछड़े क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए तो बच्चे आगे चलकर अपने गांव और प्रखंड का नाम रोशन करेंगे। ये बातें हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरिया में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ साथ पर्सनाल्टी डेवलपमेंट करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के लिए निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है। अपने संबोधन में प्राइवेट यूनियन स्कूल के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तम शिक्षा के लिए बिहार विकास विद्यालय जिले में अपनी शाखाएं खोल रहा है। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर शशि रंजन श्रीवास्तव, डा. रवि रंजन श्रीवास्तव, रोहित रंजन, सुनिल कुमार, अफरीना श्रीवास्तव, बृज मोहन पाण्डेय, सत्यप्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।