रविवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 4 लाख 23 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई दौर की बैठकों का आयोजन कर विशेष तौर पर निर्देश दिया है। 17 से 21 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान की रविवार को विधिवत शुरुआत सदर अस्पताल से की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पांच दिन के पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने विशेष तौर पर निर्देश दिया है। इस अभियान में लगाये गये कर्मियों को एक भी बच्चा छूटे नहीं, इस बात का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जन्म से लेकर पांच साल तक के करीब 4,23,789 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों व चौक चौराहों पर भी कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इन स्थानों पर तैनात कर्मी यात्रा के लिए घर से निकले लोगों के साथ मौजूद पांच साल से कम आयु के बच्चों को खुराक पिलाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के अभियान में पांच दिन तक लगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कर्मी जिले में 3,99,665 घरों का भ्रमण करेंगे। अभियान की सतत निगरानी के लिए 329 सुपरवाइजरों की तैनाती की गयी। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान में 1028 टीम को लगाया गया है। इस टीम में ट्रांजिट टीम के अलावा हाउस-टू-हाउस तथा मोबाइल टीमें शामिल हैं। अधिकांश टीमों में आशा व आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर इस कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।