भोरे में महिला पहलवानों का दंगल

भोरे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुवाड़ीडीह
के खेल मैदान में शनिवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती
दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के
शुरुआत दिन ही 60 जोड़े पहलवानों ने एक दूसरे को मात देने के लिए
खूब दाव चले। इस प्रतियोगिता जिले सहित पूरे सूबे से नामी
गिरामी पहलवान भाग लिये। वहीं महिला पहलवानों के बीच हुए
दंगल काफी रोमांचक साबित हुआ, जिसके देखने के लिए दूरदराज
के लोग आये हुए थे। पहलवानों ने इस प्रतियोगिता के दौरात खूब
करतब दिखाये तथा अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को पछाड़ने के लिए
धबियापाट सहित अन्य दावों को दिखा लोगों का मन मोह
लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद जनक राम ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए
दस लाख रुपये की लागत से कुश्ती मैदान (अखाड़ा) को विकसीत
करने का ऐलान किया। इस मौके पर उपस्थित जिला कुश्ती संघ के
अध्यक्ष सह जिला केसरी राजीव कुमार ने बताया कि इस कुश्ती
प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से नामी गिरामी
पहलवान भोरे पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि फाइनल कुश्ती का
मुकाबला रविवार को होगा। विजयी पहलवानों को मेडल देकर
सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर हथुआ विधायक रामसेवक
सिंह, अरविन्द यादव, शैलेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, स्थानीय
पहलवान सहित क्षेत्र के हजारों दर्शक मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry