हथुआ प्रखंड की प्रमुख शांति देवी ने स्थानीय
बीडीओ के खिलाफ सही जानकारी नहीं देने व गाली-गलौज
करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका
कहना है कि वह बीडीसी सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक
कर रही थी कि इसी दौरान बीडीओ राजेश कुमार वहां पहुंच गये।
इसके बाद प्रमुख ने अपने कुछ कार्यों की जानकारी बीडीओ से
मांगनी चाही तो बीडीओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया
तथा टेबल पर रखे कुछ आवश्यक कागजात को फाड़ दिया व उनके
साथ गाली-गलौज की। वहीं बीडीओ ने भी रतनचक खानसामा
टोला निवासी सोनू कुमार पर धमकी देने व सरकारी कागजात
फाड़ देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस
मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।