ट्रैक्टर-पिकअप की टक्कर में तीन लोग घायल

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा सत्तार घाट पथ पर काली स्थान के समीप बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर तथा पिकअप के बीच टक्कर में पिकअप चालक सहित उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन पिकअप चालक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि सुधा डेयरी की एक पिकअप बंगरा से दूध लेकर राजापट्टी जा रही थी। तभी बंगरा सत्तार घाट पथ पर काली स्थान के समीप राजापट्टी से सीमेंट राड लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर से पिकअप की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक शंकर राम तथा उसमें बैठे मुकेश प्रसाद तथा राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बरौली के आलापुर गांव निवासी बताये जाते हैं। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चालक शंकर राम की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया।

Ads:






Ads Enquiry