जनजागरण अभियान चलाएगा हियुवा

हिन्दू समाज में आपसी एकता मजबूत करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी जनजागरण अभियान चलाएगा। बुधवार को प्रखंड के मिश्र बधौरा गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। हिन्दू जन जागरण की शुरुआत आगामी एक जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में रैली निकाल कर की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज सरकार की तुष्टीकरण की नीति का शिकार बन रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज का भला तभी होगा जब इस समाज की आपसी एकता मजबूत होगी। बैठक में हिन्दू समाज में भाईचारा बढ़ाने तथा आपसी एकता को मजबूत करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस मद्देशिया, दिलीप सिंह, चंदन पाण्डेय, मंटू गुप्ता, राजू यादव, अजय सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry