पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के चचेरे भाई गोविंद सिंह को गोली मार कर एक लाख लूटने वाले अपराधी गिरोह की पहचान कर लेने का दावा भले ही पुलिस कर रही है लेकिन इस घटना के बारह दिन बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस हवा में ही हाथ भांज रही है। इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर लेने का दावा करने वाली पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। जिससे पुलिस के दावों पर अब सवाल उठने लगे हैं। बताया जाता है कि पूर्व एमएलसी सुनिल सिंह के चचेरे भाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो निवासी गोविंद सिंह की सासामुसा बाजार में एक कंपनी की एजेंसी है। बीते 20 दिसंबर को गोविंद सिंह सासामुसा स्थित अपनी एजेंसी से एक लाख रुपया लेकर एक कर्मी के साथ बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने इन्हें रोक लिया और उनके पास मौजूद एक लाख रुपया लूटने का प्रयास करने लगे। तभी गोविंद सिंह अपराधियों से उलझ गए। लेकिन अपराधी इन्हें गोली मार कर एक लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी टोह में लग गयी।