अभी भी मुश्किल है इस पथ पर चलना

कटेया के खुरहुरिया-बैकुंठपुर पथ पर अभी भी चलना मुश्किल भरा काम है। कहने को तो इस पथ का निर्माण कार्य तीन साल पहले ही कर लिया गया। लेकिन खुरहुरिया बाजार के पास दौ सौ मीटर तक निर्माण कार्य छोड़ दिए जाने से राहगीर अभी भी इस पथ पर हिचकोले खा रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि तीन साल पहले खुरहुरिया-बैकुंठपुर पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया। तब पूरी सड़क तो बना दी, लेकिन खुरहरिया बाजार के पास दौ सौ मीटर तक सड़क का निर्माण कराये बिना संवेदक काम बंद कर चले गए। ग्रामीण बताते हैं कि खुरहुरिया बाजार के पास पूर्व में एक व्यक्ति के निजी जमीन से होकर रास्ता जाता था। यहां जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो जमीन मालिक इस पर विरोध जाते हुए रास्ते के लिए छोड़ी गयी बगल की जमीन पर सड़क बनाने के लिए अड़ गए। लेकिन संवेदक रास्ते की जमीन पर सड़क बनाने की जगह काम छोड़ कर ही चले गए। ग्रामीण बताते हैं इस सड़क के किनारे मिट्टी डालकर ईट की सोलिंग भी करनी थी। लेकिन इसे भी आज तक पूरा नहीं किया गया।

Ads:






Ads Enquiry