दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल

मीरगंज लाइन बाजार पथ पर बुधवार को साहेब चक गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दो घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव निवासी राजा यादव, सुग्रीव यादव तथा दयानंद यादव मीरगंज नगर गए थे। वहां से ये तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। अभी ये लोग साहेब चक गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक बाइक पर सवार राजा यादव, सुग्रीव यादव, दयानंद यादव तथा दूसरे बाइक चालक तुरकहां गांव निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन राजा यादव तथा सुग्रीव यादव की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry