बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार से नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त तय करने के बारे में शीघ्र फैसला करने की मांग की है। यह मांग बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह विधान पार्षद ने शिक्षा मंत्री को पत्र भेज कर की है। उन्होंने कहा है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा कदाचार मुक्त परीक्षा करने में शिक्षक सहयोग देंगे। लेकिन शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी सरकार को ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त तय करने के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति को तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी थी। लेकिन अभी तक समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है। उन्होंने सरकार से राजकीय कृत प्रोजेक्ट माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर शीघ्र प्रोन्नति करने की भी मांग सरकार से किया है। इसके साथ ही वेतन भुगतान में हो रही कठिनाइयों को दूर करने की भी मांग की गयी है।