अपने गांव का विद्युतीकरण नहीं किये जाने से आक्रोशित प्रखंड के हरपुर तथा कोरेया के ग्रामीणों ने माले के नेतृत्व में बुधवार को जजवलिया हरपुर चौराहे को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर बीडीओ सतीश कुमार तथा सीओ चंदन कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन ग्रामीण अपने गांव का विद्युतीकरण करने की मांग पर डटे रहे। जिसे देख कर विद्युतीकरण करने वाले संवेदक के सुपरवाइजर पप्पू तिवारी को मौके पर बुलाया गया। सुपरवाइजर द्वारा काम तुरंत शुरू करने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि अपने गांव का विद्युतीकरण करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता तथा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया। इसके बाद भी विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था। तब यह आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र की कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे देख आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने जजवलिया हरपुर चौराहे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालंाकि बाद में मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों तथा संवेदक के सुपरवाइजर ने विद्युतीकरण का कार्य तत्काल शुरू करने का आश्वासन देकर ्रग्रामीणों को शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में माले नेता जितेंद्र पासवान, श्रीराम कुशवाहा, सुनिल कुशवाहा, अनिल राम, रविंद्र पटेल, मनोज कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे