विभिन्न योजनाओं में खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले प्रखंड के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विभागीय कार्रवाई की चपेट में आ गए हैं। कई बार निर्देश देने के बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान स्थगित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारा सिंह ने दिया है। इस संबंध में बीइओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 का पोशाक राशि, बेंच खरीद तथा विगत वर्ष की छात्रवृति की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश बार बार प्रधानाध्यापकों को दिया गया। लेकिन इस निर्देश के बाद भी कुछ विद्यालयों द्वारा अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन प्रधानाध्यापकों ने अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, वह हर हाल में बारह दिसंबर तक बीआरसी में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर दें। अन्यथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जाएगी।