जयपुर में एक आठ साल के बच्चे की हत्या के मामले में एक आरोपी की तलाश में शुक्रवार को मांझा थाना पहुंची जयपुर की पुलिस ने इस थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में छापामारी किया। हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
बताया जाता है कि जयपुर जिले के मालवीय नगर में करीब दस दिन पूर्व एक आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में जयपुर में रह रहे मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव निवासी रामा भारती के पुत्र शशि भारती को आरोपी बनाया गया है। लेकिन बच्चे की हत्या के बाद से ही यह फरार हो गया। इस बीच जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड का आरोपी शशि भारती अपने गांव भाग गया है। जिसकी तलाश में शुक्रवार को मांझा पहुंची जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से धर्मपरसा गांव में छापामारी किया। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।