प्रेम के संदेश के साथ मना क्रिसमस

जिले में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चर्चो में प्रार्थना सभा हुई और आपसी भाई चारे तथा प्रेम का संदेश दिया गया। यीशु मसीह के बचपन की झांकी निकाली गयी, साथ ही कैंडील जलाकर प्रार्थनाएं की गयी।

नगर के तिरबिरवां स्थिति कैथोलिक चर्च में शुक्रवार की सुबह से ही क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में फादर ने आपसी भाई चारे और प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह एक अभूतपूर्व व्यक्ति थे, जो सालों पहले इस धरती पर जीये और मरे। वह परमेश्वर और सृष्टिकर्ता हैं, जो धरती पर एक मानव बन कर जीये। ताकि मनुष्यों को पाप की सामर्थ, शैतान और मृत्यु से छुटकारा दिला सकें। उन्होंने कहा कि यीशु को अंगीकार करना और तिरस्कार करना, जीवन और मृत्यु का कारण है। जिसके पास पुत्र है, उसके पास जीवन है और जिसके पास परमेश्वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है।

यीशु की बचपन की दिखी झांकी

क्रिसमस के मौके पर तिरबिरवां चर्च में यीशु की बचपन की झांकी निकाली गयी। जिसे देखने के लिए लोगों भी भीड़ लगी रही। इस मौके पर सांता कुज का वेष धारण की हुई किशोरियां भी लोगों को आकर्षित करती रहीं।

दिखी समाजिक सद्भावना

क्रिसमस पर तिरबिरवां चर्च में आपसी सद्भावना की झलक भी देखने को मिली। ईसाई समुदाय के साथ ही काफी संख्या में हिन्दू और अन्य दूसरे धर्म के लोग भी चर्च पहुंच कर मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की।

बच्चों ने जमकर मनायी खुशियां

क्रिसमस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। तिरबिरवां चर्च में प्रार्थना सभा के बाद बच्चों ने चर्च परिसर में लगे झूला का लुत्फ उठाया। इस बीच रंग-बिरंगी ड्रेस में बच्चों की किलकारियां गूंजती रही।

प्रखंडों में धूमधाम से मना क्रिसमस

जिले के हथुआ सहित अन्य प्रखंडों में स्थिति चर्च में प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस के मौके पर सबेया स्थित गुड शेफर्ड कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस दौरान यीशु मसीह के जन्मदिवस पर लोगों ने केक काटा तथा कैंडिल जलाकर प्रार्थना की। इस मौके पर चर्च के पादरी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। पंचदेवरी में क्रिसमस पर शुक्रवार को ज्ञान गंगा यूनिक आवासीय विद्यालय के छात्रों ने झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली।

Ads:






Ads Enquiry