गन्ना के वाजिब दाम को सड़क पर उतरेंगे किसान

गन्ना के वाजिब कीमत लिए अब किसान सड़क पर उतरेंगे। यह निर्णय शनिवार को जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई किसानों की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पार्षद ने कहा कि चीनी मिलों में गन्ना का पेराई सत्र शुरू हुए एक महीना होने वाला है। लेकिन अभी तक गन्ना की कीमत निर्धारित नहीं किए जाने से किसान परेशान हैं। किसान अपना गन्ना तो मिल में गिरा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं है कि उन्हें किस दाम पर भुगतान मिलेगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें गन्ना तो गिरा रही हैं, लेकिन यह कह कर भुगतान नहीं कर रही हैं कि कीमत निर्धारित होने के बाद ही भुगतान दिया जाएगा। जबकि केन नियम के अनुसार गन्ना गिराने के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान मिल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले पेराई सत्र में सरकार ने गन्ना की तीन वेराइटी के नाम पर उनकी अलग अलग कीमत तय की थी। इस बार गन्ना की कीमत अभी तक घोषित नहीं किये जाने से किसान गन्ना की वेराइटी को लेकर भी परेशान हैं। उनको यह भी चिंता है कि कहीं बाद में लो वेराइटी का गन्ना बता कर उनको कम कीमत न दी जाए। उन्होंने सरकार से गन्ना की कीमत 450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र ही गन्ना का वाजिब कीमत घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry