शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को गोपालगंज तथा वाराणसी की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें गोपालगंज की टीम ने वाराणसी की टीम को एक विकेट से हरा दिया।
इसके पूर्व टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में उतरी गोपालगंज की टीम ने निर्धारित ओवर में नौ खिलाड़ियों के नुकसान पर 128 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में वाराणसी के गौरव शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्द्धशतक बनाया। लेकिन गौरव के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा व सतपाल नरोत्तम रहे। इस मौके पर अमित सिंह, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, धमेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।