हत्या मामले में यूपी पुलिस का मीरगंज में छापा

मीरगंज नगर में एक मोबाइल दुकानदार की हत्या के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना पुलिस ने मीरगंज नगर में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया।

बताया जाता है कि बीते सात नवंबर को मीरगंज नगर स्थित बैंक आफ इंडिया के सामने स्थित मोबाइल दुकानदार अमर केसरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। जिनकी बाद में हत्या कर शव को उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। इसी मामले में सोमवार को वहां की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मीरगंज नगर के कई दुकान पर छापामार कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनका मोबाइल फोन जब्त कर दिया। इस संबंध में तरेया सुजान थाना के पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मोबाइल दुकानदार की हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। इसी मामले में मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार छापामारी की गयी है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड पर से शीघ्र की पर्दा उठा दिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry