एडीएम विभागीय जांच हेमंतनाथ देव ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में सुस्ती को लेकर उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों को स्थिति में सुधार का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में सुस्त रफ्तार वाले प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को तीस दिन का अल्टीमेटम देते हुए एडीएम ने कहा कि इस अवधि में भी स्थिति में सुधार नहीं होगा तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे बाल सुरक्षा कार्यक्रम के साथ ही बंध्याकरण, पल्स पोलियो अभियान तथा टीकाकारण की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में एडीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम की स्थिति भी जिले में संतोषजनक नहीं है। इस स्थिति में सुधार की जरुरत है। उन्होंने जेबीएसवाई योजना के तहत लंबित राशि का भुगतान कैंप लगाकर चेक के माध्यम से लाभूक महिलाओं को देने का निर्देश जारी किया। बैठक में सिविल सर्जन के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।