प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी पर मनरेगा के पीओ पर अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए सोमवार को शिक्षकों ने उनका घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों ने बवाल काटते हुए पीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। हालांकि बाद में बीडीओ ने फोन कर दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय पर बीआरसी और मनरेगा का कार्यालय एक दूसरे के पास स्थित है। सोमवार को बीआरसी पर शिक्षकों की गुरू गोष्ठी थी। जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक वहां पहुंचे थे। इस दौरान पीओ मनीष कुमार भी अपने कार्यालय जाने के लिए पहुंचे। तभी रास्ते पर खड़ी शिक्षकों की बाइक को देख पीओ भड़क गए और बीइओ के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिया। इस बात की जानकारी गोष्ठी में बैठे शिक्षकों को लगते ही वे आक्रोशित हो गए। गोष्ठी से बाहर निकल कर शिक्षक पीओ का घेराव का उनसे उलझ गये। करीब आधे घंटे तक शिक्षक तथा पीओ के बीच बकझक होती रही। बताया जाता है कि इसी बीच इस मामले की जानकारी किसी ने बीडीओ को दिया। बीडीओ फोन कर दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया।