प्रखंड कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जनवितरण प्रणाली की दुकान से अनाज नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड के पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान डीलर पर राशन- किरासन वितरण में धांधली बरतने को आरोप लगाते हुए ग्रामीण नारेबाजी भी करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि इस पंचायत में 3591 यूनिट अनाज वितरण करना है। लेकिन 2650 यूनिट कूपन का वितरण किया गया। जिससे 950 यूनिट अनाज के लाभुक खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित हैं। उनका कहना था कि डीलर विजय प्रकाश के पास 423 यूनिट अनाज उपलब्ध है। लेकिन उसका वितरण नहीं किया जा रहा है। डीलर कूपन नहीं होने का बहाना कर अनाज नहीं दे रहे हैं। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया अशोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष जुल्फेकार अली भुट्टों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस संबंध में डीलर का कहना था कि 423 यूनिट अनाज उपलब्ध है। लेकिन कूपन के अभाव में कोई भी लाभुक खाद्यान्न उठाने नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की जाएगी। जिन कार्ड धारकों को कूपन नहीं मिला है उन्हें कूपन उपलब्ध कराया जाएगा। अभी विभाग द्वारा ही कम कूपन उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर डीलर की गलती पायी गयी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry