पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपनी बारह सूत्री मांग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इन मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से किया। धरना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को मांग पत्र भी सौंपा गया। मुख्य मांगों में नियोजित शिक्षकों को पीबी द्वितीय का बैंड वेतन देने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, शिक्षकों को सवैतनिक प्रशिक्षण देने, वंचित शिक्षकों का वेतन निर्धारण तथा बकाये वेतन का भुगतान शीघ्र करने, दो वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण करने, माह अक्टूबर व नवंबर का वेतन शीघ्र भुगतान करना, नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, वंचित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा की व्यवस्था करने, नियोजित शिक्षको का वेतन भुगतान प्रखंड स्तरीय डीडीओ के माध्यम से करने सहित अन्य मांगे शामिल रही। धरना की अध्यक्षता रामेश्वर उपाध्याय तथा संचालन धर्मनाथ तिवारी ने किया। धरना देने वालों में छोटेलाल गुप्ता, वंशीधर मिश्र, लालदीप राय, विरेश्वर सिंह, मनोज यादव, मिथलेश सिंह, नवनीत कुमार, अवध बिहारी सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, विनोद सिंह, आरती कुमारी, बाबू लाल चौधरी, सुनील कुमार मिश्र, जितेंद्र राय, धर्मनाथ तिवारी, शिवेंद्र कुमार, जमशेद आलम, अली इमाम, लक्ष्मी कुमारी, पूनम कुमारी, सत्येंद्र कुमार, राजीव लोचन ओझा सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।