स्वास्थ्य अभियान को लेकर गुरुवार को जीएसएफ के सदस्यों ने सदर प्रखंड के विशनपुरा पंचायत, चौराव पंचायत तथा थावे प्रखंड के लछवार पंचायत पहुंच कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान विशनपुर पंचायत में पहुंचे टीम के सदस्य अमेरिका के ओलिवर, राबर्ट तथा सीमा कुमारी ने चौपाल लगाकर लोगों से खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने के लिये पहले तो घर से कोसो दूर जाना पड़ता था। इसके साथ अंधेरे में ही महिलाएं खुले में शौच कर पाती हैं। उन्होंने कहा कि शौचालय बनवा कर कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। चौपाल में मुखिया आदित्य शंकर शाही, निशांत कुमार, अजीत कुमार, प्रभात कुमार, कविता कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहीं।