विश्व विकलांगता दिवस पर गुरुवार को जिले में कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में विकलांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मनमोह लिया। गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस पर जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग तथा शिक्षा विभाग की ओर से मिंज स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में सूरज विजयी रहे। इसी प्रकार ट्राई साइकिल दौड़ के सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, शायना खातून, विकास कुमार, काजल कुमारी, सुनिता कुमारी, रोशनी, शनिचरी, पवन कुमार, कृष्णा कुमार, अभिताभ, रिषी कुमार, मंजू कुमारी तथा सृष्टि कुमारी को पुरस्कृत किया गया। संगीत प्रतियोगिता में भी विजयी रहे तमाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ग में भोरे प्रखंड के महेन्द्र कुमार को प्रथम, रोहित कुमार पाण्डेय को द्वितीय तथा अनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ विश्व विकलांग दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में भी प्रतियोगिता खेल कूद व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।