थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित चैतन्य गुरुकुल विद्यालय में पढ़ाई बाधित होने के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाकर शांत कराया।
बताया जाता है कि सिसई गांव में स्थित चैतन्य गुरुकुल स्कूल में पिछले कई दिनों से साइंस विषय की पढ़ाई नहीं हो रही थी। जिसका विरोध पूर्व में भी छात्रों ने किया था। बावजूद इसके विद्यालय के शैक्षणिक स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं आया। विद्यालय प्रबंधन की लगातार उदासीनता के बीच गुरुवार को यहां पढ़ने वाले छात्र अचानक आक्रोशित हो गए और विद्यालय परिसर में ही शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विभाष कुमार तथा अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा आक्रोशित छात्रों को समझाकर शांत कराया। हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को पूरी तरह से सही करार दिया है।