जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाए जाने का छात्र लोजपा ने स्वागत किया है। छात्र लोजपा कमला राय कालेज के अध्यक्ष इमरान अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजभवन के इस फैसले का स्वागत किया गया। बैठक में संदीप तिवारी, इरशाद अली, निकु कुमार पासवान, उपेन्द्र यादव तथा मुकेश कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे।