थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार स्थित दवा की दुकानों पर मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छापामारी किया। इस दौरान टीम ने दवा की दुकान से 15 वायल सरकारी लेबल लगे इंजेक्शन के साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक की अवैध दवाएं बरामद कर लिया। दवा बरामद होने के बाद इस मामले को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि बरौली के विशुननुरा बाजार में अवैध रूप से दवाइयां बेचे जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। इस सूचना के बाद मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशुनपुरा बाजार पहुंची टीम ने दवा की दुकानों पर छापामारी कर जांच पड़ताल किया। इस दौरान टीम ने दवा दुकानदार सर्वजीत कुमार बोस की दुकान से 15 वायल सरकारी लेबल लगा इंजेक्शन तथा करीब 50 हजार रुपये की कीमत की अवैध दवाएं बरामद कर लिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दवा दुकानदारसर्वजीत कुमार बोस तथा जिस मकान में दवा दुकान संचालित हो रही थी, उसके मकान मालिक सकल साह तथा एक आशा कार्यकर्ता के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।