भदसी वन के महंथ बाबा बालक दास की प्रथम पुण्यतिथि पर आगामी 15 जनवरी को नवकुंडीय दुर्गा शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 23 जनवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य शत्रुध्न तिवारी, मुखिया अशोक कुमार गुप्ता, विजय तिवारी, राधाकांत मणि त्रिपाठी, रविंद्र यादव, बंका राय, अजय कुमार, मोहन मांझी आदि ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से महंथ जी के प्रथम पुण्यतिथि पर महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।