सिधवलिया में व्यवसायी की गला दबाकर हत्या

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित एक हार्डवेयर दुकान के मालिक की बुधवार की सुबह दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। व्यवसायी की हत्या करने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 60 वर्षीय भरत सिंह की महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एनएच- 28 के किनारे हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार की सुबह ये अपनी दुकान में बैठक कर अखबार पढ़ रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर चार लोग वहां पहुंच गए और व्यवसायी से बातचीत करने लगे। बताया जाता है कि बातचीत करते ये लोग भरत सिंह के साथ दुकान के समीप स्थित उनके सीमेंट गोदाम में चले गए। इसी दौरान बाइक से आये चारों लोगों ने मिलकर भरत सिंह को बांध कर गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि इस घटना के कुछ देर बाद जब व्यवसायी के घर से एक लड़का खाना लेकर वहां पहुंचा तो देखा कि भरत सिंह सीमेंट के गोदाम में गिरे पड़े हैं। लड़के के शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो उन्होंने भरत सिंह को मृत पाया। लोगों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry