थाना क्षेत्र के लछवार निवासी एक युवक की काम के दौरान हृदय गति रूक जाने से कुवैत में मौत हो गयी। बुधवार की सुबह युवक का शव लछवार पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि लछवार गांव निवासी दरोगा गिरी के 23 वर्षीय पुत्र जयराम गिरी तीन साल पूर्व कुवैत गए थे। वे वहां कारपेंटर का काम करते थे। इसी बीच एक सप्ताह पूर्व काम के दौरान हृदय गति रूक जाने से उनकी मौत हो गयी। बुधवार की सुबह कुवैत से युवक का शव लछवार पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया।