छापामारी में तीन वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पुलिस ने छापामारी कर वारंटी ओसियर भगत तथा कृष्णा भगत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं श्रीपुर ओपी स्थित बलभद्र परसा गांव में भी पुलिस ने छापामारी कर वारंटी महंत साह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry