थाना क्षेत्र के बरौली बाजार में मंगलवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बरौली बाजार निवासी भरत मांझी तथा सूरज कुमार के बीच पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की रात दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए और उनके बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गयी। जिससे एक पक्ष की माधुरी कुमारी व सूरज कुमार तथा दूसरे पक्ष के भरत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।