वृद्धा से लेकर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन की राशि चाहिए तो अपना खाता नंबर संबंधित विकास मित्र के पास जल्द से जल्द जमा कर दें। अन्यथा पेंशन की राशि पाने से वंचित रह जाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना सहित सामाजिक पेंशन योजना की राशि वितरित करने की कवायद शुरू की गयी है। लेकिन इन योजनाओं का लाभ पाने वाले बहुत से लाभुकों का खाता नंबर अभी तक प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है। ऐसे लाभुक जल्द से जल्द अपने बैंक खाता की छाया प्रति अपने विकास मित्र के पास जमा कर दें। जिससे पेंशन की राशि का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य पेंशन योजना की राशि सीधे लाभुकों के खाता में भेजी जाएगी। ऐसे में जो लाभुक अपना बैंक खाता नहीं जमा करेंगे, वे पेंशन की राशि पाने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकास मित्रों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे लाभुकों के पास बुक की छाया प्रति उनसे लेकर प्रखंड कार्यालय में जाम कर दें। जिससे लाभुकों के खाता में राशि भेजी जा सके।