थाना क्षेत्र के गोपलामठ बाजार में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापामारी कर चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बीते सात दिसंबर को गोपलामठ निवासी मोहम्मद इस्लाम के टेंट हाउस से चोरों ने मोटर, कैमरा लाइट, पंखा सहित हजारों का सामान चुरा लिया था। दुकान मालिक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों को पता लगाने में जुट गयी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस चोरी में केशवपुर कोरर निवासी सोनू मियां शामिल है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गोपलामठ बाजार में छापामारी कर सोनू मियां को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी बुआ ऐनम खातून के घर से चोरी का सामान बरामद कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू मियां ने पूछताछ के दौरान इस घटना में केशवपुर कोरर निवासी अपाउर रहमान तथा राजा मियां के भी शामिल होने की बात बतायी है। उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।