,

पिता-पुत्र पर सदोष मानव वध की प्राथमिकी

उंचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में सड़क दुर्घटना में हुई मासूम की मौत के मामले में पिता-पुत्र पर सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

घटना को लेकर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उंचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव के रामअवध चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनसे दो दिन पूर्व गांव के रमेश सिंह के साथ विवाद हुआ था और उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि ्रउनका पुत्र पि्रंस कुमार खेत की तरफ गया था। इसी बीच ट्रैक्टर चला रहे रमेश सिंह तथा उनके पुत्र विजेन्द्र सिंह ने जानबूझ कर ट्रैक्टर से कुचलकर प्रिंस को मार डाला। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रमेश सिंह तथा विजेन्द्र सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry