,

शराबी पति ने पत्‍‌नी को पीट कर किया बेहोश

शराब के नशे में एक पति हैवान बन गया। नशे में धुत पति ने अपनी पत्‍‌नी को लाठी डंडे से इस कदर पीटा की वे बेहोश हो गयी। महिला के बेहोश होने के बाद उन्हें थाना क्षेत्र के मथौली खास गांव स्थित उनके मायके लाकर घर के बाहर फेंक कर पति फरार हो गया। बेहोशी की हालत में मायके के लोगों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि मथौली खास गांव निवासी विष्णु मिश्र की 22 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी की शादी तीन साल पूर्व सिवान जिले के आंदर थाना के भौराजपुर गांव निवासी राकेश पाण्डेय के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद नीतू जब अपने ससुराल पहुंची तो उनका पति शराब के नशे में आये दिन मारपीट करने लगा। इसी बीच बुधवार की रात नीतू के पति ने शराब के नशे उन्हें लाठी डंडे से इस कदर पीटा की वे बेहोश हो गयी। महिला के बेहोश होने के बाद नशे में धुत पति उन्हें उनके मायके लाकर घर के बाहर फेंक कर फरार हो गया। मायके के लोगों ने नीतू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मायके पक्ष के बयान पर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry