पिकअप की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल

गोपालगंज सिवान पथ पर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला के पास एक पिकअप तथा बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी बुलेट कुमार, दीनदयाल पंडित तथा बरौली थाना के चैनपुर गांव निवासी राम भरोसा बुधवार को एक बाइक पर सवार होकर किसी शादी में शामिल होने के थावे दुर्गा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान थावे दुर्गा मंदिर स्थित धर्मशाला के समीप एक पिकअप से बाइक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक तथा पिकअप को जब्त कर लिया।

कराहते रहे घायल, गायब रहे चिकित्सक

थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक भी चिकित्सक के नहीं रहने से एक तरफ मरीज कराहते रहे तो दूसरी तरफ मरीजों के साथ आये परिजनों उनके इलाज को लेकर परेशान रहे। हद तो यह है कि दुर्गा मंदिर स्थित धर्मशाला के पास पिकअप व बाइक की टक्कर में घायल तीन लोगों को जब स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो चिकित्सक गायब मिले। एक भी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं थे। जिससे घायल इलाज के लिए काफी देर तक कराहते रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. टीएन सिंह ने बताया कि मै छुट्टी पर हूं। प्रभार में डा. आशीष कुमार है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र से ये भी गायब रहे।

Ads:






Ads Enquiry