बुधवार को मौसम को मिजाज बदला बदला रहा। पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। इस दौरान बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गयी है। वहीं लगन के इस मौसम में मौसम के बदले मिजाज से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। हालांकि बारिश के आसार देख किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। किसानों ने बताया कि अभी गेहूं की पहली सिंचाई करने का समय है। अगर तेज बारिश हो गयी तो उन्हें अपने खेतों की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी।