हथियार के बल पर बाइक सहित नकदी लूटी

थाना क्षेत्र के लछवार चिमनी के समीप एनएच 85 पर मंगलवार की देर शाम लुटेरों ने हथियार के बल पर एक बाइक से अपने भतीजा के साथ जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर बीस हजार रुपया तथा उनकी बाइक लूट ली। इस घटना का प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता अपने भतीजा के साथ शहर के हजियापुर निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे। मंगलवार की देर शाम से अपने भतीजा के साथ एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच लछवार चिमनी के समीप एक बाइक पर सवा होकर पहुंचे दो अपराधियों ने हथियार के बल पर इन्हें रोक लिया और उनके पास मौजूद बीस हजार रुपया तथा उनकी बाइक लूट कर अपराधी फरार हो गए। इस घटना को लेकर अरविंद कुमार गुप्ता ने थावे थाना में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry