जिले के कई थानेदारों का तबादला

एसपी निताशा गुड़िया ने जिले के कई थानेदारों का स्थानान्तरण कर दिया है। अलावा इसके कटेया में थानाध्यक्ष रहे अमित कुमार तथा मांझा के थानेदार चंद्रिका राम को नगर थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने आठ थाने में तैनात थानेदारों को बदल दिया है। सिधवलिया थानाध्यक्ष रहे अजय कुमार को पुलिस लाइन में बुला लिया गया है। अशोक कुमार राय को सिधवलिया थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। अलावा इसके रामसेवक रावत को मांझागढ़, अरविंद कुमार को यादोपुर, लक्ष्मीनारायण महतो को कटेया तथा अनिल कुमार को माधोपुर ओपी का नया थानेदार बनाया गया है।

Ads:






Ads Enquiry