कुचायकोट में तालाब से मिली लड़की कि लाश।

कुचायकोट के नरहवां शुक्ल में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल बन
गया जब बथना-नरहवां शुक्ल रोड के पास एक तालाब में कुछ लोगो
ने एक लड़की की लाश देखी। वहां मौजूद स्थानिय लोगो ने इसकी
सुचना तुरंत पुलिस को दी । घटना की सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत
घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को तालाब से बाहर निकलवाकर
पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद लाश को छिपाने के मकसद से
तालाब में फेंक दिया गया है। घटना के संबंध में अज्ञात
अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। युवती की
हत्या में जांच शुरू कर दी है। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं
हो पाई है।

Ads:






Ads Enquiry