फिल्मी स्टाइल में शहर से हजारों के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के शहर के पुरानी चैक स्थित मुन्ना
ज्वेलर्स से दो लोगों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में 65 हजार रुपये
मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली गई। इस घटना को लेकर नगर
थाना में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ 65 हजार रुपये की चोरी
की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीडि़त का कहना है कि शुक्रवार
की दोपहर बाद दो ग्राहक उसकी दुकान पर आये तथा दो आभूष्ण
देखने के नाम पर छुपा लिये तथा दूसरा आभूषण देखने के नाम पर
मांगे। बाद में उसे पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से दो
आभूषणों को लेकर आगे गये, जहां एक बाइक सवार खड़ा था, जहां
से दोनों लोग उस बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पुलिस
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।

Ads:






Ads Enquiry