मीरगंज के ब्राइट आईटीआई से 35 पासपोर्ट पुलिस ने
जब्त किया है। ये सभी पासपोर्ट दूसरे किसी के नाम के पाये गये
हैं। पुलिस ने ये सभी पासपोर्ट आईटीआई में छापेमारी कर बरामद
किया है। इस दौरान पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली कि
मीरगंज-सीवान मुख्य पथ स्थित ब्राइट आईटीआई में फर्जी तरीके
से विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट वसूले गये हैं। हथुआ एसडीओ
प्रमोद राम के निर्देश पर सीओ ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी
का अभियान चलाकर 35 पासपोर्ट बरामद किया। पुलिस सूत्र के
द्वारा बताया जा रहा है कि पासपोर्ट की उगाही कर फर्जी
तरीके से लोगों को मोटी रकम लेकर विदेश भेजने का खेल जारी
था, जिसकी भनक लगने के बाद प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई
की गई।