प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेय चकिया गांव में अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो जाने से परेशान ग्रामीण खदहीं पंचायत के ग्रामीणों ने
अंचलाधिकारी से मिल कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दबंग लोगों ने गांव से होकर गुजरने वाली सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीओ से सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की।