थाना क्षेत्र के महैचा गांव में आपसी विवाद के बाद खेत में काम कर रही सुदमिया देवी एवं उसकी पोती अमृता कुमारी के अलावा शिक्षक सत्येन्द्र सिंह को कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर शिक्षक सतेंद्र बैठा के बयान पर भरत बैठा, रामजी बैठा तथा लक्ष्मण बैठा सहित सात लोगों को नामजद किया गया है।