समारोह में सम्मानित किए गए अधिवक्ता

व्यवहार न्यायालय स्थित वकालत खाना परिसर में बुधवार को प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में व्यवहार न्यायालय के कई पुराने वकीलों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपना विचार प्रकट किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों तथा वकीलों ने देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही वरीय अधिवक्ता हामिद हसन, शाहजहां, रामदरस तिवारी, अनिल कुमार शाही, विभाकर सिंह, वृजकिशोर सिंह, जानकी मांझी, शैलेश तिवारी, रामाजी राय तथा देवेन्द्र तिवारी को शाल देकर मंच के सदस्यों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। न्याय व्यवस्था में इनका भी अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार तिवारी, प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के संयोजक उदय कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय, रंजन पाण्डेय, अचिन्त्य कुमार, सुशांत शेखर, अमन कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह उर्फ प्रिंस, रामबाबू सिंह, संजय कुमार सिंह, सुधाकर पाण्डेय, रविकांत श्रीवास्तव, सारिक इमाम सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry