राशि नहीं मिलने से नाराज छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे

कुचायकोट प्रखंड के खेम मटिहनिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पोशाक की राशि नही मिलने से नाराज छात्र शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गये। कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने इस बात की शिकायत वरीय अधिकारियों से की। कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य ने सात सौ रुपये के बदले विद्यालय के तमाम छात्रों को तीन सौ रुपये की दर से उपलब्ध करा रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि पैसे लेने से मना करने पर प्राचार्य द्वारा यह बात कह कर टाल दिया जाता है कि तीन सौ रूपये ही विभाग के द्वारा हर बच्चों को देने के लिये प्राप्त हुआ है। साथ ही प्राचार्य द्वारा छात्रों को धमकी भी दी जा रही है। इस बात से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों छात्रों में विकास कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल गुप्ता, ब्रजेश कुमार, मंटू कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, आशिफ अंसारी आदि शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry