हस्सी ग्राम में बौद्ध भिक्षुओं की प्रार्थना

प्रखंड के हस्सी ग्राम में बुधवार को बौद्ध भिक्षुओं का तांता लगा रहा। मौका था यहां बने भगवान बुद्ध की मंदिर की 15 वां स्थापना दिवस का। स्थापना दिवस की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रार्थना तथा पूजा अर्चना से की गयी। इस मौके पर बौद्ध धर्म से जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशीनगर से आये भंते सूर्य ने हस्सी ग्राम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध बोध गया से कुशीनगर जाते समय यहां रूक थे। उन्होंने कहा कि हस्सी ग्राम का उल्लेख बौद्ध धर्म ग्रंथों में भी है। कार्यक्रम में भिक्षु गौतम, धर्मवीर, संघवंश सहित जवाहर प्रसाद, भरत यादव, डा.अखिलेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सारस प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry